Bahraich news : सड़क हादसों में एक की मौत, तीन गंभीर
Bahraich news : सड़क हादसों में एक की मौत, तीन गंभीर
बहराइच जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। जिसमें एक की हालत की गंभीर है।
देहात कोतवाली के बहराइच-लखनऊ हाइवे स्थित टिकोरामोड़ के पास पैदल जा रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।
हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। टिकोरा मोड़ चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। चालक फरार हो गया था। कोतवाली क्षेत्र के बहराइच-गोंडा हाइवे स्थित चिलवरिया चीनी मिल के पास तेज रफ्तार टैंकर ने टैंपो में टक्कर मार दी।
हादसे में टैंपो सवार चिलवरिया बाजार निवासी दीपाली पटवा, पयागपुर के खुटेहना रजवापुर निवासी अरविंद व अकित गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर मौजूद चिकित्सक डा. रामेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि अंकित की हालत चिंताजनक देख उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
Post a Comment