Bahraich news : धनिया की फसल हुई नष्ट तो नाराज ताऊ ने भतीजे पर किया गड़ासे से हमला
Bahraich news : धनिया की फसल हुई नष्ट तो नाराज ताऊ ने भतीजे पर किया गड़ासे से हमला
बहराइच जिले के अगैया निवासी एक युवक दवा का छिड़काव कर रहा था। दवा ताऊ के खेत में चला गया। जिससे धनिया की फसल नष्ट हो गई। इससे नाराज ताऊ ने गड़ासे से हमला कर दिया। गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
नानपारा कोतवाली के अग्गैया चौराहे पर शिव कुमार गुप्ता पुत्र शोभाराम की दुकान है। सोमवार को उनके ताऊ ने सिर पर गड़ासी से हमला कर दिया। जिसके चलते उसके सिर में चोटे आ गई। घायल को आनन फानन में कोतवाली लाए जाने पर पुलिस ने मेडिकल को भेजा। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि उसने अपने खेत मे कीटनाशक का छिड़काव किया था। कुछ दवा ताऊ के खेत में चले जाने से धनिया की फसल नष्ट हो गई थी। इसी रंजिश में हमला किया। कोतवाल मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि जांच के बाद केस दर्ज किया जायेगा
Post a Comment