Bahraich
Bahraich News: हाथियों ने रौंद डाली गेहूं की फसल
Bahraich News: हाथियों ने रौंद डाली गेहूं की फसल
Bahraich News: हाथियों ने रौंद डाली गेहूं की फसल
बहराइच
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग जंगल से सटे गांव में जंगली हाथी लगातार उत्पाद मचा रहे हैं। शुक्रवार को आबादी में पहुंचे हाथियों के झुंड ने एक एकड़ गेहूं की फसल नष्ट कर दी। हाथियों के आने के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं
हाथियों का एक झुंड शुक्रवार रात निशानगाड़ा रेंज में जंगल से सटे आजमगढ़पुरवा गांव पहुंच गया। हाथियों ने गांव के जयनरायन, शिवनाथ, लल्लन, रामप्रसाद, बृजलाल, वीरेंद्र, रामनिवास आदि के खेत में लगी गेहूं की फसल को पैरों से रौंद डाला। इसकी जानकारी होने पर रात में ही ग्रामीणों ने हांका लगाने के साथ टार्च की रोशनी दिखाकर हाथियों को जंगल की ओर भगाया। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। उप प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चौहान ने बताया कि हाथियों ने जंगल के किनारे फसल को नुकसान पहुंचाया है। नुकसान का आकलन कराया जाएगा।
Via
Bahraich
Post a Comment