Bahraich News: दावत खाने के बाद बिगड़ी तबीयत, 42 मेडिकल काॅलेज में भर्ती
Bahraich News: दावत खाने के बाद बिगड़ी तबीयत, 42 मेडिकल काॅलेज में भर्ती
बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के महरी बौकहा गांव में आयोजित वैवाहिक समारोह में भोजन करने के बाद मंगलवार को 55 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। उनमें 42 लोगों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उधर, गांव पहुंचकर एसडीएम व खाद्य विभाग की टीम जांच कर रही है। डीएम व एसपी ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का हाल जाना है।
महरी बौकहा निवासी श्यामलाल के बेटे का सोमवार को तिलकोत्सव था। इस दौरान दावत में आए मेहमानों ने नाश्ते में टिक्की खाने के साथ भोजन किया। इसके बाद सभी अपने-अपने घर चले गए। ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि फैजुल हसन ने बताया कि मंगलवार सुबह गांव में लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टी के साथ दस्त होने लगे। पीड़ितों ने स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया लेकिन मंगलवार शाम उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी। इस पर सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई। गांव में पहुंची एंबुलेंस से 42 लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनमें संध्या, शुभम, विकास, अर्जुन, शिवकुमार, अजय, अंशिका, सतीश, गायत्री, केतका, पुष्पा, विजय कुमार, चमेला, रेखा, ज्ञानप्रकाश, सरोज, श्यामलाल आदि शामिल हैं। सूचना पर डीएम मोनिका रानी व एसपी वृदा शुक्ला के साथ अन्य अधिकारियों ने गांव पहुंचकर छानबीन की। इसके साथ खाद्य विभाग की टीम जांच कर रही है।
Post a Comment