24 C
en

Bahraich news : तहसील मिहींपुरवा में 28 ग्राम पंचायत के 3410 ग्रामीणों को मिले स्वामित्र पत्र

 तहसील मिहींपुरवा में 28 ग्राम पंचायत के 3410 ग्रामीणों को मिले स्वामित्र पत्र








बहराइच

 मिहींपुरवा तहसील अन्तर्गत स्थित 28 ग्राम पंचायत के 3410 खातेदारों को केंद्र उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के तहत घरौनी वितरण किया गया । इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने सभा को संबोधित करते हुए ग्रामीणों को स्वामित्व पत्र वितरण किया । इस दौरान अपने संबोधन में उपस्थित जन समूह को घरौनी के विषय में विस्तार रूप से अवगत कराया । इस दौरान 28 ग्राम पंचायत के 3410 लोगों का घरौनी वितरण होना था लेकिन संख्या कम ही आई । जो पहुंचे उन्हें वितरण किया गया तथा शेष को राजस्व कर्मियों ग्राम स्तर पर वितरण के लिए सुपुर्द कर दिया गया । कार्यक्रम को उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार, तहसीलदार अंबिका प्रसाद चौधरी, नायब तहसीलदार अर्सलान रशीद, नायब राजदीप यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता जवाहरलाल वर्मा, निरंजन सिंह आदि ने भी संबोधित किया । इस दौरान नगर अध्यक्ष जितेन्द्र मदेशिया, रामावती देवी, रामदल, अमित बाल्मिकी, निक्की जिन्दल आदि भाजपा कार्यकर्ता तथा तहसील के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment