24 C
en

Bahraich news : लक्कड़ शाह की दरगाह पर बसंत मेले मे उमडे जायरीन 14 जून 2024 शुक्रवार को होगा सालाना जेठ मेला

 लक्कड़ शाह की दरगाह पर बसंत मेले मे उमडे जायरीन





14 जून 2024 शुक्रवार को होगा सालाना जेठ मेला








मिहींपुरवा(बहराइच): कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार के मुर्तिहा रेंज में स्थित हिन्दू-मुस्लिम दरगाह हजरत सैयद हाशिम अली शाह उर्फ लक्कड़ शाह की मजार पर बसन्त मेला परंपरागत तरीके से आयोजित हुआ। बसंत मेले में आस्था एवं श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ पडा । अकीदतमंदों ने गागर चादर पेश कर जियारत की। कुरान ख्वानी के मौके पर लक्कड़ बाबा की शान में कव्वाली एवं नातिया मुशायरा पेश किया गया । दरगाह प्रबंध कमेटी के सदर रईस अहमद एवं सेक्रेट्री इसरार अहमद इदरीसी ने सुबह परंपरा के मुताबिक़ फल एवं फूलों की डालियों तथा खिचडी के साथ मजार शरीफ पर चादर पेश कर मुल्क में सुख-समृद्धि व अमन-चैन की दुआ करायी । इस मौके पर सेक्रेट्री इसरार अहमद इदरीसी ने सदियों पुरानी चली आ रही परंपरा के मुताबिक सालाना जेठ मेले की तिथि की घोषणा करते हुए बताया कि सालाना मेला इस वर्ष 14 जून 2024 शुक्रवार को सम्पन्न होगा | बसंत मेले में गोरखपुर, बलिया, देवरिया, बस्ती, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, लखनऊ, बाराबंकी, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, मुंबई व नेपाल से आये हजारों जायरीन ने शिरकत की । अकीदत मंदों ने दरगाह पर हाजिरी लगाकर मुरादें मांगीं । इस दौरान कमेटी की तरफ से पाक दरगाह पर फल एवं फूलों की टोकरियां खिचड़ी एवं चादर पेश की गयी। उर्स की शुरुआत नमाज के बाद कुल शरीफ के कार्यक्रम से हुई । इसके बाद नातिया मुशायरा, कव्वाली, लंगर आदि का कार्यक्रम परंपरागत तरीके से दिन भर चलता रहा सभी जायरीन को खिचडी भी खिलायी गयी । मेले में पड़ोसी देश नेपाल से दरगाह शरीफ पर आयी महिलाओं ने नाचते-गाते हुए अपने आकर्षक एवं रंग-बिरंगे परिधानों में जत्थों में आकर मजार शरीफ पर माथा टेककर जियारत की। इस दौरान मेला परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही । इस मौके पर सदर रईस अहमद, सेक्रेट्री इसरार अहमद इदरीसी, नायब सदर जकी अहमद, खजांची सद्दाम हुसैन, मेम्बर शब्बीर अली, अनवारुल हसन, चुन्ना, लियाकत खां, राहत अली, समेत सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment