Bahraich news : श्री गुरु गोरखनाथ यात्रा शिविर के दो दिवसीय आयोजन में 10 हजार लोगों का हुआ निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भारत नेपाल के 40 सीमावर्ती गांवों के गरीबों को अपने गांव में ही मिली बेहतर निःशुल्क इलाज एवं दवाएं
श्री गुरु गोरखनाथ यात्रा शिविर के दो दिवसीय आयोजन में 10 हजार लोगों का हुआ निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
भारत नेपाल के 40 सीमावर्ती गांवों के गरीबों को अपने गांव में ही मिली बेहतर निःशुल्क इलाज एवं दवाएं
मिहींपुरवा(बहराइच): नर सेवा नारायण सेवा के भाव को लेकर श्री गुरु गोरक्षनाथ चतुर्थ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के दौरान सीमा क्षेत्र में 40 स्थान पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां का वितरण किया गया । स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लगभग 10000 से अधिक ग्रामीण को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई गई । विकासखंड मिहीपुरवा एवं नवाबगंज क्षेत्र कुल 40 गांवों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ।जिसमें भारत नेपाल सीमा से सटे गांव रंजीतबोझा, आंबा, बर्दिया, फकीरपुरी, सोहनी बलई गांव कठौतिया, सोंगवा, केवलपुर, विशुनापुर, जैतापुर, निधिनगर, पोखरा, मजगंवा, छोटिया गांव, जामदान, होलिया, इटहवा समेत 40 स्थान पर कैंप आयोजित हुए । थारू बाहुल्य क्षेत्र आम्बा, बर्दिया, फकीरपुरी आदि स्थानों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल प्रांत सामाजिक समरसता संयोजक राज किशोर, विभाग प्रचारक अवधेश आदि ने पहुंच कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा चिकित्सकों एवं ग्रामीणों से कुशल क्षेम पूछा । यात्रा शिविर के संयोजक आलोक जिंदल ने बताया कि श्री गुरु गोरखनाथ यात्रा शिविर का यह चौथा वर्ष है। गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के माध्यम से आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर मे भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के 40 गांव में आयोजित कैम्पों में लगभग 10 हजार से अधिक मरीजों का निशुल्क जांच और इलाज कर दवाएं उपलब्ध कराई गई । शिविर मे डा. पुस्पेश मिश्रा, डा. पार्थवी मिश्रा, डा ओम नरायन, आरएमएल के डॉक्टर डॉ कपिल, डॉ अभिषेक पांडे, डॉ कल्पित, डॉ प्रमोद सिंह आदि अपने टीम के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं दी । यात्रा शिविर से गरीब व जरूरतमंदों को लाभान्वित होने का उनके गांव में ही अवसर प्राप्त हुआ । यात्रा शिविर में यात्रा के सहसंयोजक धर्मेंद्र, आलोक पाठक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक बाबूलाल शर्मा, सह जिला संघ चालक सुरेश वर्मा, जिला प्रचारक अजय, खंड संघचालक कृष्ण चंद, अरुण पाठक,बाबूलाल, सीमा जागरण मंच के जिला महामंत्री योगेंद्र मौर्य उर्फ पिंटू मौर्य, नीरज मिश्रा, सेवाभारती विभाग अध्यक्ष इंद्र बहादुर सिंह, शिवेंद्र, विवेक, सरदार संजय सिंह, श्याम अग्रवाल, संघ चालक कृष्ण चंद्र, अरुण पाठक खण्ड कार्यवाह आशीष, दीपक सह कार्यवाह सर्वेश खण्ड विस्तारक आदि उपस्थित रहे ।
Post a Comment