24 C
en

लोकसभा चुनाव में हम सभी गठबंधन एवं महागठबंधन को तोड़ते हुए इस बार 400 सीटो के आंकड़े को पार करेंगे -विपिन त्रिपाठी


कुदरहा: 12 फरवरी  नगर पंचायत गायघाट निवासी युवा भाजपा नेता विपिन कुमार त्रिपाठी अपने पैत्रिक आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में हम सभी गठबंधन एवं महागठबंधन को तोड़ते हुए इस बार 400 सीटो के आंकड़े को पाने जा रहे हैं। अबकी बार का चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव होगा। 2024 में एक बार फिर से हम सभी मोदी जी सरकार बनाने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, रोजगार सृजन कार्यक्रम, ग्राम सड़क योजना, स्मार्ट सिटी परियोजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना जैसे तमाम योजनाओं से जनता लाभान्वित हुई है।  अगर बात करें उत्तर प्रदेश के देश का पहला ऐसा प्रदेश है जहां पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालित हो रहे हैं। पूरे देश में सर्वाधिक एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में है। साथ ही साथ सर्वाधिक एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में है। रही बात मेडिकल कॉलेज की तो देश में सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश में है। माननीय मोदी जी एवं मुख्यमंत्री मा. योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर- अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ, चित्रकूट और झांसी का निर्माण चल रहा है।  जब मूल सुविधाएं मिलती हैं तो बड़े सपने देखने का हौसला और सपनों को पूरा करने का जज्बा पैदा होता है। जो बेघर है जब उसको प्रधानमंत्री आवास योजना से घर मिले, उसको शौचालय मिले, बिजली का कनेक्शन मिले, उज्ज्वला योजना से गैस सिलेंडर मिले, हर घर नल योजना से पानी मिले, तो गरीब का आत्मविश्वास एवं जिंदगी संवर जाती है। केंद्र एवं राज्य सरकार की मदद से डबल इंजन की सरकार जो चौतरफा विकास का कार्य कर रही है और केंद्र सरकार की मूलभूत परियोजनाओं के कार्य परिणाम स्वरूप आज देश एक नई पहचान के साथ पूरे विश्व में एक बार फिर से अखंड भारत – विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश सरकार डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों का लाभ गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला सहित समाज के हर वर्ग को हर तरह का लाभ प्राप्त हो रहा है। स्वच्छ भारत मिशन की तो उत्तर प्रदेश में 2.62 करोड़ शौचायलयों का निर्माण हो चुका है। इससे 10 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 3.12 करोड़ बीमित कृषकों के 242 लाख से अधिक हेक्टेयर कृषि क्षेत्र का बीमा हुआ है। स्मार्ट सिटी परियोजना में उत्तर प्रदेश में 17 शहर शामिल है। जिसमें 10 केंद्र सरकार द्वारा पोषित है। 7 राज्य सरकार द्वारा पोषित है। अपने लोकसभा क्षेत्र बस्ती की तो पूर्व के सभी सांसदों को पछाड़ते हुए पूरे लोकसभा क्षेत्र में चहुँमुखी विकास हुआ है तो वह सांसद हरीश द्विवेदी के कर्मठता व जुझारूपन की देन है। जो प्रत्येक युवाओं के प्रेरणा श्रोत हैं।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment