24 C
en

सब्जी खरीदने आयी महिला से मोबाइल और पर्स छीनकर बाइक सवार फरार, बोले चौकी इंचार्ज नहीं मिली सूचना


 कुदरहा,बस्ती अजमत अली: लालगंज थानाक्षेत्र के कुदरहा बाजार में सब्जी खरीदने आयी महिला से मोबाइल और पर्स छीनकर मोटर साइकिल सवार लड़का व महिला के फरार होने से बाजार में सनसनी फैल गया। कुदरहा बाजार में आये दिन मोबाइल और पर्स चोरी होने की घटना बढ़ने से व्यापारियों में भय व्याप्त है। 

मंगलवार को जिभियाँव  गांव निवासी महिला साजिदा खातून कुदरहा बाजार में सब्जी और दवा खरीदने आयी थी। वह मेडिकल स्टोर के सामने पहुँची थी कि अचानक सामने से मोटर साइकिल पर सवार लड़का व महिला ने पर्स छीन कर फरार हो गयी। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए। महिला ने बताया कि लड़की की दवा खरीदने के लिए पर्स में पंद्रह सौ रुपया और मोबाइल रखी थी। कुदरहा में शुक्रवार और मंगलवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। पिछले दो महीने से बाजार में लगातार मोबाइल चोरी होने से व्यापारियों में भय व्याप्त है। वही पुलिस प्रशासन के कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहा हैं। बीते शुक्रवार को जिभियाँव निवासी तबारकुल्लाह पुत्र मोहम्मद उमर और सदरुद्दीन पुत्र मोहम्मद आबिद का भी मोबाइल चोरी हुआ था। कस्बे के लोगो का कहना हैं कि पिछले दो महीने में बाजार से लगभग आधा दर्जन लोगो के मोबाइल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। इस संबंध में चौकी इंचार्ज कुदरहा सुदीप यादव ने बताया कि पर्स व मोबाइल छिनैती की कोई सूचना नही हैं।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment