24 C
en

सांसद खेल महाकुंभ के प्रमोशन के तहत निकाला मशाल जुलूस


 बस्ती। मंगलवार को सांसद खेल महाकुंभ के जन जागरण के लिए प्रमोशन कार्यक्रम के तहत आयोजन समिति के द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया। यह मशाल राजकीय इंटर कॉलेज से शुरू होकर बस्ती टाउन क्लब पर संपन्न हुआ।


             मशाल जुलूस भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र के नेतृत्व में आयोजन समिति के सदस्य तथा खेल प्रेमियों का समूह हाथों में मशाल लेकर बस्ती का माटी बस्ती कदम आओ मिलकर खेले हम तथा खेलेगा बस्ती बढ़ेगा बस्ती सहित अनेक नारों को लगाते हुए स्टेडियम से रोडवेज तिराहे तक पहुंचा। बड़ी संख्या में निकला मशाल जुलूस आकर्षण का केंद्र बना। मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment