24 C
en

दीपों से सजा स्टेडियम, सांसद खेल महाकुंभ की तैयारी जोरों पर


बस्ती। सांसद खेल महाकुंभ प्रमोशन कार्यक्रम के तहत सोमवार को अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम प्रांगण में दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभिन्न खेलों के खिलाड़ी तथा विद्यालय के बच्चों ने ग्राउंड को दीपों से सजा कर सांसद खेल महाकुंभ के तृतीय संस्करण को भव्य बनाने का संदेश दिया।

          दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद हरीश द्विवेदी तथा संयोजक नीलम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। सांसद खेल महाकुंभ की व्यवस्था में लगे वॉलिंटियर, विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने पूरे स्टेडियम को दीपों से सजाया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, अनूप खरे, जगदीश शुक्ल, प्रमोद पांडेय, राजेश पाल चौधरी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा, अश्विनी उपाध्याय, नितेश शर्मा, भावेश पांडेय, अमित कुमार वर्मा, अमित चौबे, दुष्यंत विक्रम सिंह, वरुण सिंह, भानु प्रताप सिंह, सुनील सिंह, बृजभूषण पांडेय, शैलेंद्र दूबे, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, सर्वेष्ट मिश्र, दिलीप पांडेय, आलोक पांडेय उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment