24 C
en

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा बनहरा पर कल आयोजित होगा मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर


 कुदरहा,बस्ती अजमत अली: गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा बनहरा पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम व मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ फैज वारिस ने बताया कि बातचीत करने में असमर्थता, बेवजह शक करना, बिना वजह हंसना, मुस्कुराना, बड़बड़ाना, बुदबुदाना, एवं इसारे कर अपने आप में बातें करना, भूत प्रेत, देवी देवता, जिन्न आदि के छाया का भ्रम होना, थोड़ी देर पहले की घटना भूल जाना, तनाव, उलझन, घबराहट, बेचैनी, चिड़चिड़ापन आदि लक्षण दिखने पर शिविर में आकर निशुल्क परामर्श ले सकते हैं।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment