Ballia News: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के तहत एक दिवसीय जनपद स्तरीय स्टेकहोल्डर्स कार्यशाला
बलिया: 12 दिसंबर 2023 को जनपद बलिया में आदरणीय जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज महोदय के निर्देशानुसार महिला कल्याण विभाग बलिया द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय जनपद स्तरीय स्टेकहोल्डर्स कार्यशाला कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिला अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। डॉ0 हंसराज तिवारी पैनल एडवोकेट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा पास्को अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, विवाह प्रतिषेध अधिनियम, कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न निवारण अधिनियम के बारे में बताया गया और आदरणीय जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज सर द्वारा कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न,आंतरिक परिवाद कमेटी और दहेज प्रतिषेध अधिनियम के बारे में बताया गया जिला मिशन कोऑर्डिनेटर पूजा सिंह के द्वारा वन स्टॉप केंद्र एवं हब फॉर एपावरमेंट ऑफ़ वीमेन और महिलाओं के स्वावलंबन बनाने और सुरक्षा हेतु किस प्रकार कार्य कर रही है इसके बारे मे विस्तार जानकारी दी इस अवसर एसडीएम सर,वीडियो सर हनुमानगंज एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी गण एवं वन स्टॉप सेंटर की टीम HEW टीम उपस्थित थे।
Post a Comment