24 C
en

Ballia News: पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज को जागरूक कर रहे डीआरएम निर्भय नारायण

पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए भारतीय रेलवे में एडीआरएम के पद पर मुरादाबाद में कार्यरत निर्भय नारायण सिंह जिनका गृह जनपद बलिया है और वह ग्रामसभा दुधैला के निवासी हैं  ने प्रकृति संरक्षण के प्रति जनजागरण लाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण को एक अभियान का रूप देने का संकल्प लेकर गांव गांव जाकर मेरे आवास एक फलदार पेड़ का प्रवास कार्यक्रम के अन्तर्गत आज भोपालपुर और झरकटहा मे सम्मानित ग्रामीणों के आवास पर पेड़ लगाया गया और उसे संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया, यह एक वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम रहा,एडीआरएम,मुरादाबाद श्री निर्भय जी ने लोगो को पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण के महत्व को समझाया और प्रकृति के संतुलन मे पेड़ो के महत्व पर प्रकाश डाला कार्बन डाई ऑक्साइड के बदते दर को प्रकृति के लिए खतरा बताया तथा सूचित किया कि कार्यक्रम का अगला पड़ाव कंचनपुर श्रीपालपुर और नवाका गांव हैं और बताया कि उनका उद्देश्य पूरे द्वाबा को हरा भरा बनना है इस कार्यक्रम में शैलेश सिंह प्रधान, मंडलू सिंह, अशोक सिंह,बबन,शैलेश मिश्रा,उमेश पासवान, हरिराम यादव , अशोक यादव जितेंद्र यादव इत्यादि ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment