24 C
en

Ballia News: दिव्यांगजनों को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 18 से 22 दिसंबर तक


बलिया। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने बताया है कि भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 18 से 22 दिसंबर तक किया जाना प्रस्तावित है।जिसमें चिन्हांकन/प्रशिक्षण स्थल विकास खण्ड हनुमानगंज परिसर में दुबहर, हनुमानगंज, बेलहरी, गडवार में 18 दिसंबर को, विकासखंड बाँसडीह परिसर में बांसडीह, बेरुआरबारी, मनियर में 19 दिसंबर को, विकासखंड चिलकहर परिसर में चिलकहर, रसड़ा, सोहाव में 20 दिसंबर को, विकास खंड नवानगर परिसर में नवानगर, पंदह, सीयर, नगरा में 21 दिसंबर को, विकासखंड बैरिया परिसर में बैरिया, मुरली छपरा, रेवती में 22 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे तक आयोजित किया जाएगा। साथ ही एडिप योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु व्यक्ति को भारतीय होना आवश्यक है। पहचान पत्र आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र जिनकी सभी स्रोतों से मासिक आय रुपए 22500 प्रति माह से कम हो, वह राजस्व विभाग, माननीय सांसद, माननीय विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। लाभार्थी द्वारा तीन वर्षों के दौरान भारत भारत सरकार/राज्य सरकार या अन्य सामाजिक योजना के अंतर्गत किसी शासकीय/अशासकीय अन्य संस्था से कोई उपकरण प्राप्त न किया गया हो।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment