Bahraich News: नए साल पर कतर्नियाघाट में थारू हट व गेस्ट हाउस फुल प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण कतर्नियाघाट में प्रतिदिन पहुंच रहे पर्यटक बोटिंग और जंगल सफारी का लुफ्त उठा रहे पर्यटक बोटिंग और जंगल सफारी में पर्यटकों को हो रहा जंगली जानवरों का दीदार
Bahraich News: नए साल पर कतर्नियाघाट में थारू हट व गेस्ट हाउस फुल
प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण कतर्नियाघाट में प्रतिदिन पहुंच रहे पर्यटक
बोटिंग और जंगल सफारी का लुफ्त उठा रहे पर्यटक
बोटिंग और जंगल सफारी में पर्यटकों को हो रहा जंगली जानवरों का दीदार
मिहींपुरवा (बहराइच)। प्राकृतिक सुंदरता से भरा कतर्नियाघाट पर्यटकों को खूब भा रहा है। दुर्लभ जीव जन्तुओं के दीदार के लिए काफी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। 22 दिसंबर से चार जनवरी 2024 तक वन विभाग व वन निगम के सभी भवन, थारू हट व गेस्ट हाउस फुल हो गए हैं
बहराइच जिले से 65 किलोमीटर दूर मिहींपुरवा के मोतीपुर से कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार की शुरुआत होती है। 45 किलोमीटर की यात्रा के बाद पर्यटक कतर्नियाघाट पहुंचते हैं। इस बार वन निगम ने पर्यटकों की सुविधा के लिए तीन नए सफारी वाहन की शुरुआत की है। यह पर्यटकों को 45 किलोमीटर अधिक सैर कराएंगे। पर्यटक इसकी बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं
वन निगम के जिला प्रबंधक अक्षत सिंह ने बताया कि दिसम्बर और जनवरी में अधिक संख्या में पर्यटक कतर्नियाघाट घूमने आते हैं। इसे देखते हुए वन विभाग तथा वन निगम ने काफी व्यवस्थाएं की हैं।
पर्यटकों के लिए थारू हट व गेस्ट हाउस की सुविधा
कतर्नियाघाट वन रेंज में छह थारू हट, एक गेस्ट हाउस, निशानगाड़ा वन रेंज में डबल स्टोरी डारमेट्री, ककरहा वन रेंज में चार थारू हट व एक गेस्ट हाउस, मोतीपुर वन रेंज में तीन थारू हट एक डारमेट्री तथा एक गेस्ट हाउस की सुविधा पर्यटकों के लिए है।
नए साल को देखते हुए कतर्नियाघाट में सैलानियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है प्रतिदिन काफी संख्या में सैलानी कतर्नियाघाट पहुंच रहे हैं और बोटिंग और जंगल सफारी का लुफ्त उठा रहे हैं इस दौरान सैलानियों को काफी संख्या में जंगली जानवरों का दीदार भी हो रहा है
Post a Comment