24 C
en

Bahraich news : अचानक गिरा विशालकाय पेड़, बीएसएनएल परिसर में टूटी दीवार

 Bahraich news  : अचानक गिरा विशालकाय पेड़, बीएसएनएल परिसर में टूटी दीवार 



बहराइच


 कलेक्ट्रट के पास स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड ऑफिस की दीवार पर बुधवार शाम को एक विशालकाय पेड़ गिर गया। जिसके चलते कलेक्ट्रेट और बीएसएनल ऑफिस की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए।


बता दे कि डीएम तिराहा के पास कलेक्ट्रेट का परिसर होता है। कलेक्ट्रेट के ठीक सामने भारत संचार निगम लिमिटेड का ऑफिस स्थित है। कलेक्ट्रेट और बीएसएनल ऑफिस के बीच से रास्ता निकला है। जिस पर कई विशालकाय पेड़ लगे हुए हैं। बुधवार को अचानक एक पेड़ गिर गया। हालांकि रास्ते में किसी के न होने से जनहानि नहीं हुई। लेकिन दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, आवागमन भी बंद हो गया। बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए। क्षेत्रीय कर्मचारियों की सूचना पर वन विभाग समेत अन्य लोग पहुंचे। सभी ने पेड़ को काटकर हटवाया, इसके बाद आवागमन बहाल हो सका। इस दौरान लगभग एक घंटे तक लोग परेशान रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment