Bahraich news : ननिहाल घूमने आई बच्ची पर तेंदुए ने किया हमला तेंदुए के जबड़े से बच्ची को खींच मां ने बचाई जान
ननिहाल घूमने आई बच्ची पर तेंदुए ने किया हमला
तेंदुए के जबड़े से बच्ची को खींच मां ने बचाई जान
जाको राखे साइयां मार सके ना कोई
मिहीपुरवा बहराइच
कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत कारीकोट के मजरा भट्टा बरगदहा में अंशिका पुत्री कमलेश उम्र लगभग 4 वर्ष अपनी मां के साथ ननिहाल कारीकोट आई हुई थी
सोमवार शाम लगभग 7 बजे अपनी मां के साथ घर के बाहर खड़ी थी इसी दौरान अचानक पास में मौजूद गन्ने के खेत से
निकलकर तेंदुए ने बच्ची के ऊपर हमला कर दिया बच्ची की चीख-पुकार सुनकर मां ने तेंदुए के जबड़े से बच्ची को खींच लिया और आस पास के ग्रामीणों के शोरगुल सुन कर तेंदुआ एक बार फिर गन्ने के खेत में भाग गया
तेंदुए के हमले की खबर ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग की नजदीकी चौकी कारीकोट के वन दरोगा अवनीश कुमार को दिया सूचना पाकर तत्काल बीट प्रभारी कौशल किशोर सिंह व वाचर पंकज यादव के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायल बच्ची का इलाज कराया और गांव में खेत के पास गोला पटाखा दागवाया और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की
Post a Comment