Bahraich News: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक बनी आग का गोला
Bahraich News: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक बनी आग का गोला
नानपारा(बहराइच)। कोतवाली नानपारा क्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक में आग लग गई और वह पूरी तरह जल गई। बाइक सवार देवर-भाभी बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से आग पर काबू पाया
कोतवाली नानपारा के सिलेटनगंज निवासी जीतन वर्मा बुधवार को भाभी राजवंती देवी के साथ किसी कार्य से बाजार जा रहे थे। इसी दौरान बहराइच-नानपारा राजमार्ग पर चीनी मिल के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक में आग लग गई। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया। हालांकि, हादसे में जीतन वर्मा व उनकी भाभी रजवंती बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंचे कोतवाल मिथिलेश कुमार राय ने आग बुझवाया। कोतवाल ने बताया कि आग से बाइक पूरी तरह से जल गई है। बाइक सवारों को मामूली चेाट आई है। जांच की जा रही है
Post a Comment