24 C
en

Bahraich news: विकसित भारत संकल्प यात्रा का गंगापुर में हुआ भव्य आयोजन,ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में कराया गया अवगत

विकसित भारत संकल्प  यात्रा का गंगापुर में हुआ भव्य आयोजन,ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में कराया गया अवगत



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलहा विधायक सरोज सोनकर एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख अभिषेक वर्मा एवं विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल रहे


मिहीपुरवा बहराइच

विकसित भारत संकल्प यात्रा निरंतर विकासखंड  मिहींपुरवा के विभिन्न ग्राम सभाओं में लगाई जा रही है। इसी क्रम में ग्राम सभा गंगापुर में दिन सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बलहा विधायक सरोज सोनकर एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख मिहीपुरवा अभिषेक वर्मा एवं विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल रहे। इस कार्यक्रम में कई विभागों के स्टॉल लगाकर संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा योजनाओं के बारे में वहां उपस्थित लोगों को जानकारी  दी गई। साथ ही यह भी जानकारी दी गई  कैसे  सभी लोग योजनाओं का लाभ उठाएं। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं द्वारा विधायक बलहा को बुके देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा झांसी की रानी की झांकी की प्रस्तुति की गई। जिसे देखकर लोग मंत्र मुग्ध हो गए । अतिथियों द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विधायक बलहा सरोज सोनकर ने मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मोदी सरकार में महिलाओं का सम्मान बढा है। और बगैर भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ  मिल रहा है। ब्लॉक प्रमुख अभिषेक वर्मा ने मोदी सरकार की उपलब्धियां का बखान करते हुए 2024 में भाजपा सरकार बनाने की अपील की। विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने 2024 में मोदी सरकार को पुनः बनाने का संकल्प दिलाया साथ यह भी कहा मोदी सरकार पर लोगों का भरोसा कायम है। जिसका जीता जागता सबूत तीन प्रदेशों में बनी सरकारें हैं। कार्यक्रम का संचालन एडीओ कोऑपरेटिव उमेश यादव ने किया। खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने लोगों से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम है नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र मद्धेशिया ,भाजपा नेता विक्रम सिंह, अतुल चौधरी ,वीर चंद्र वर्मा ,ग्राम विकास अधिकारी शाहिद अली ,शिवाजी पोरवाल एवं सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment