Bahraich news: आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए ग्रामीण डाक सेवक
अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए ग्रामीण डाक सेवक
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आवाहन पर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल
अखिल भारतीय ग्रामीण ग्रामीण डाक सेवक संघ के आवाहन पर बहराइच के काफी संख्या में डाक सेवक मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए
इस दौरान हड़ताल कर रहे ग्रामीण डाक सेवकों ने बताया की 1 से 8 घंटे की ड्यूटी और लाभ के साथ जीडीएस कर्मचारियों को सिविल सेवक का दर्जा दिए जाने कमलेश चंद्रा समिति की सिफारिश के अनुसार 12 ,24 और 36 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके कर्मियों को तीन वित्तीय उन्नयन प्रदान किए जाने और ग्रेच्युटी की अधिकतम राशि पर डेढ़ लाख रुपए की अवैध और अनुच्छेद सेवा को हटाकर पांच लाख की राशि की बहाली किए जाने और प्रतिवर्ष 30 दिन की छुट्टी देने और अप्रयुक्त छुट्टी को 180 दिन तक जमा करने और जीडीएस कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान किए जाने की मांग की है
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आवाहन पर गिरजापुरी कॉलोनी के 8 BO लगभग समस्त कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है
जिनमे देव प्रकाश अवस्थी BPM, ABPM गोविन्द पांडे सुजौली, सचिन चौधरी BPM, ABPM राम विलास बड़खड़िया ,पुनीत मिश्रा BPM चहलवा, BPM चफरिया BPM बिछिया के साथ काफी संख्या में डाककर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल है
Post a Comment