Bahraich news : 8 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवक लगातार दूसरे दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल का जिला बहराइच में दिख रहा आंशिक असर
8 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवक लगातार दूसरे दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल का जिला बहराइच में दिख रहा आंशिक असर
मिहीपुरवा के परवानी गोंडी,सेमरी बाजार, गिरजापुरी,ककरहा, हरखापुर समेत दर्जनों पोस्ट ऑफिस पर ग्रामीण डाक सेवक कर रहे हड़ताल
आल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक संघ (AIGDSU) और नेशनल यूनियन ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले मंगलवार से जिले के डाक सेवकों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी है
इस दौरान ग्रामीण डाक सेवकों का कहना है कि 8 घण्टे की ड्युटी और लाभ के साथ जी.डी.एस. कर्मचारियों को सिविल सेवक का दर्जा प्रदान करने की मांग अरसे से की जा रही है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।
इस दौरान अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मौजूद डाक सेवकों ने बताया कि कमलेश चन्द्रा समिति की सिफारिश के अनुसार 12, 24 और 36 वर्ष की सेवा पूरी करने पर तीन वित्तीय उन्नयन प्रदान किया जाना चाहिए लेकिन इस लाभ से भी डाक सेवक वंचित है। ग्रेच्युटी की अधिकतम राशि पर 1.50 लाख रूपये की अवैध और अनुचित सीमा को हटाकर 5 लाख रूपये की राशि की बहाली करने की मांग की जा रही है क्योंकि यही सिफारिश कमलेश चन्द्रा समिति ने भी की है।
इसके अलावा प्रति वर्ष 30 दिन की छुट्टी और अप्रयुक्त छुट्टी को 180 दिन तक जमा करने तथा जीडीएस कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए आवाज उठाई जा रही है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही ऐसे में अब जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाएगा तब तक डाक सेवक हड़ताल पर रहेंगे
उधर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आवाहन पर सेमरी बाजार, हरखापुर,गिरजापुरी,मिहीपुरवा, उर्रा समेत कई जगहों पर स्थित डाकघर पर भी लगभग समस्त कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे
आंदोलित डाक कर्मियों ने कहा कि जब तक लंबित समस्याओं का समाधान नहीं हो जाएगा तब तक कामकाज शुरू नहीं करेंगे
इस दौरान अलग-अलग डाकघर पर सेमरी बाजार में अमरेश कुमार मिश्रा बीपीएम,सुजौली बीपीएम देव प्रकाश अवस्थी,प्रतापपुर जंगल मटेरा मनीराम, बीपीएम हरखापुर मन्नू सिंह, बीपीएम उर्रा सुषमा सिंह, बीपीएम धर्मपुर हरिद्वारी प्रसाद ,बीपीएम गूढ़ सतीराम, आज ABPM श्री गोविन्द पांडे सुजौली,सचिन चौधरी BPM, ABPM राम विलास बड़खड़िया पुनीत मिश्रा BPM चहलवा, BPM चफरिया BPM बिछिया आदि सहित मटेही,परवानी,ककरहा समेत दर्जनों डाकघर और उप डाकघर पर ग्रामीण डाक सेवकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन कर प्रदर्शन किया
Post a Comment