24 C
en

Bahraich news : फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष ने इको पर्यटन कर्मियों का किया उत्साह वर्धन, सभी 40 इको वनकर्मियों को वितरित की जंगल एवं बाघों के संरक्षण के संदेशवाहक "की चैन

 फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष ने इको पर्यटन कर्मियों का किया उत्साह वर्धन, 

सभी 40 इको वनकर्मियों को वितरित की जंगल एवं बाघों के संरक्षण के संदेशवाहक "की चैन


15 नवम्बर को पर्यटन सत्र के शुभारंभ के बाद सोमवार को फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष भगवान दास लखमानी ने कतर्नियाघाट पहुंचकर 40 इको पर्यटन कर्मी जिनमें नेचर गाइड, जेनोन, जिप्सी एवं बोट चालकों का उत्साहवर्धन किया 


इस अवसर पर उन्हें सैलानियों से अच्छा व्यवहार रखने,जंगल भ्रमण एवं बोटिंग के दौरान सैलानियों को जंगल एवं गेरुआ नदी में कूड़ा करकट न फेंकने देने, सैलानियों को प्रकृति का महत्व समझाने और उन्हें सुरक्षित तरीके से जंगल घुमाने एवं बोटिंग कराने संबंधित टिप्स देकर सभी 40 इको वनकर्मियों को जंगल एवं बाघों के संरक्षण के संदेशवाहक "की चैन" वितरित किए एवं सभी का मुँह मीठा कराया 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment