24 C
en

Bahraich News: गैंगस्टर पर कार्रवाई, 25 लाख का मकान व संपत्ति सीज

 Bahraich News: गैंगस्टर पर कार्रवाई, 25 लाख का मकान व संपत्ति सीज




पयागपुर (बहराइच)। थाना क्षेत्र निवासी एक अपराधी पर बहराइच व श्रावस्ती जिले में गैंगस्टर समेत एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। पूर्व में पुलिस टीम पर पिस्टल तानने का भी आरोप है। इसके खिलाफ मंगलवार को तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची पयागपुर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की



पुलिस ने लगभग 25 लाख कीमत के मकान व बाइक को सीज कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवदहा निवासी युसुफ अली उर्फ दद्दन शाह के खिलाफ मंगलवार को कुर्की की कार्रवाई की गई


न्यायालय के आदेश पर पयागपुर तहसीदार धर्मेन्द्र कुमार व थाना प्रभारी कमल शंकर चतुर्वेदी भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। पुलिस की गई गाड़ियां देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गई। पुलिस ने अपराधी युसुफ अली के मकान व दुकान का ब्यौरा लिया। स्थानीय लोगों से पूछताछ की।

इसके बाद संपत्ति का आकलन कर लगभग 25 लाख के मकान व दुकान और 25 हजार की बाइक को कुर्की के लिए सीज कर दिया। इस दौरान युसुफ का मकान पुलिस छावनी में तब्दील रहा।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment