24 C
en

समदा,सरफरा, श्रीनगर में सोशल ऑडिट का बैठक हुआ संपन्न


 


राम बेलास प्रजापति


संत कबीरनगर। मेहदावल ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में सकुशल संपन्न हुआ सोशल ऑडिट बैठक  पारदर्शिता ,सहभागिता एवं जवाबदेही के अनुपालन में विकास खंड मेहदावल के ग्राम पंचायत श्रीनगर ,समोगर,समदा, साईं लेगडी ,एवं सरफरा,में सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया । जहां पर सोशल ऑडिट टीम द्वारा दो दिनों तक गांव में हुए विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया तत्पश्चात आज तीसरे दिन ग्रामीणों के साथ खुली बैठक कर सोशल ऑडिट टीम द्वारा ग्रामीणों के समक्ष एमआईएस रिपोर्ट को पढ़कर सुनाते हुए पीएम आवास एवं मनरेगा के तहत गांव में हुए विकास कार्यों का क्रमानुसार ऑडिट किया गया। सोशल आडिट टीम के कोऑर्डिनेटर सोशल द्वारा संविदा में खुली बैठक कर गांव में विकास कार्यों का किया समीक्षा बैठक वही ग्रामीणों से किया संवाद इसी दौरान ग्राम प्रधान निसार अहमद ग्राम विकास अधिकारी अश्विनी कुमार गौड,टीए राम बेलास व रोजगार सेवक और ग्रामीण मुख्य रूप से उपस्थित रहे। और शांतिपुर तरीके से बैठक हुआ संपन्न। ऑडिट टीम कोऑर्डिनेटर सत्यभामा द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सामाजिक अंकेक्षण के मूल उद्देश्यों को बताया गया।  इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रूदल यादव के कार्यों से हुई प्रसंग , इसी दौरान, अध्यक्ष राम मूरत, प्रधान पानमती, सचिव अभिनव रवि वस्त, टीए वशिष्ठ सिंह, रोजगार सेवक संजय,पंचायत सहायक अजय, जोखन यादव छोटू निषाद भारत यादव मिश्री निषाद, किरण,कमलेश ,मालती ,कुंती,रामभजन ,बालकिशन, एवं टीम सदस्यों सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment