बलिया: अवैध तरीके से खेल के मैदान में सामुदायिक शौचालय का निर्माण एसडीएम ने कहा ऐसा हो नहीं सकता
सरकारी जिम्मेदार ही सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ने लगे तो फिर जनता के पैसे की बर्बादी होना तो तय है। कुछ ऐसा ही मामला मनियर ब्लॉक के जिगिरसड़ में सामने आया है।जहां खेल के मैदान पर ही ग्राम पंचायत की ओर से सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। जबकि, नियम यह है कि खेल के मैदान में किसी प्रकार का निर्माण हो ही नहीं सकता।
इसको लेकर गांव के कुछ लोगों ने थाना समाधान दिवस पर शिकायत भी की थी, जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम द्वारा कार्य रुकवा दिया गया था। लेकिन उसके बाद भी तेजी से सामुदायिक शौचालय का निर्माण जारी रखा गया। तहसील समाधान दिवस पर भी कुछ लोगों ने एसडीएम के सामने शिकायती पत्र देकर प्रकरण से अवगत कराया था, लेकिन उसके बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। ग्रामीणों का कहना है कि कार्य किए जाने के बाद पूछने पर ग्राम प्रधान द्वारा यह बताया जाता है कि एसडीएम साहब के आदेश से काम हो रहा है। वहीं, एसडीएम सिकंदरपुर रवि पासवान से बात हुई तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि खेल के मैदान में कोई कार्य नहीं हो सकता है। अब आगे यह देखना होगा कि सरकारी धन का इस तरह दुरुपयोग करने वाले ग्राम पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों और दोषियों पर कार्रवाई होती है, या फिर आपस में धन का बंदर बात करके शासन के आदेश को ताक पर रख दिया जाता है।
Post a Comment