बलिया: योगी सरकार के खिलाफ वकीलों ने लगाया नारा, हापुड़ लाठी चार्ज के खिलाफ पुतला दहन
हापुड़ में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज का मामला अब तूल पकड़ रहा है। अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर विरोध किया है।
यूपी के हापुड़ जिला में 29 अगस्त को पुरुष और महिला अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। आज गुरुवार को बलिया में सरकार विरोधी नारा लगाते हुए अधिवक्ताओं ने डीएम कार्यालय के पास पहुंचकर उत्तर प्रदेश सरकार का प्रतीकात्मक पुतला फूंका।
लगातार विरोध कर रहे अधिवक्ताओं आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र नाथ दूबे ने कहा कि बार कौंसिल के निर्देशानुसार आज हम लोग पुतला दहन किए। प्रोटेक्शन एक्ट का जो मांग है उसको हम पुनः दोहरा रहे हैं।मांग यह भी है कि दोषी पुलिस कर्मी हैं FIR दर्ज हो।जो अधिवक्ता पीड़ित हैं उनको न्याय मिले, मुआयजा दिया जाय।जब तक मांग पूरी नहीं होगी। आंदोलन करते रहेंगे।
Post a Comment