Basti News: मालवीय रोड स्थितकार्यालय पर व्यापार मंडल की एक बैठक सम्पन्न
बस्ती: मालवीय रोड स्थितकार्यालय पर व्यापार मंडल की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता आनंद राजपाल जिला महामंत्री सूर्यकुमार शुक्ल ने किया। इस अवसर पर बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की स्वर्ण जयंती अवसर पर व्यापारियों का एक बडा सम्मेलन आयोजित किये जाने पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से गिरजेश कुमार कसौधन को मुंडेरवा कस्बे का अध्यक्ष तथा हरिश्चंद्र पांडे को गांधीनगर सेक्टर का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इसी कड़ी में प्रेमचंद कसौधन को विशेषरनगंज तथा अनूप बरनवाल को रुधौली कस्बे का महामंत्री मनोनीत किया गया। संदीप जयसवाल को सोनहा कस्बे की जिम्मेदारी दी गई है। कृपा शंकर त्रिपाठी को दुग्ध संगठन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया तथा बलराम त्रिपाठी को व्यापार मंडल की सदस्यता दिलाई गई। पूर्व में जिला अध्यक्ष रहे प्रदुमन शुक्ला को जिला संरक्षक मनोनीत किया गया है। बैठक में सतीश सोनकर, राजन कुमार गुप्ता, माधव प्रसाद गुप्ता, रिजवान अहमद, गंगेश अग्रहरि, शिवानंद सिंह, आशुतोष पांडे आदि मौजूद थे। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने सारे पदाधिकारियों और सारे सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद दिया।
Post a Comment