Ballia News: एनसीसी कैडेट का नामांकन अनवरत जारी
90 यूपी बटालियन एनसीसी बलिया के कमान अधिकारी, कर्नल के एस बधवार के कुशल निर्देशन में इस बटालियन से संबंधित कुल 17 एस डी एवं जेडी एनसीसी अक्षादित विद्यालयों में चल रहा है। यह नामांकन दिनांक 16 अगस्त 2023 को प्रारंभ हुआ जो दिनांक 16 सितंबर 2023 को संपूर्ण हो जाएगा। अब तक कुल 15 विद्यालयों में नामांकन किया जा चुका है शेष दो विद्यालयों में नामांकन किया जाना है। इसमें ट्रेनिंग जेoसीoओ जगबीर सिंह एवं ट्रेनिंग एनoसीoओ सोबित कुमार की महत्पूर्ण भूमिका रही है।
यह एनसीसी भर्ती की प्रक्रिया टाउन पॉलिटेक्निक ग्राउंड बलिया में संपन्न कराया जा रहा है।भर्ती होने आए छात्र एवं छात्राओं को एनसीसी से होने वाले फायदे के बारे में कमान अधिकारी कर्नल के एस बधवार (सेना मेडल) द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया।
Post a Comment