24 C
en

Ballia News: गाय चोरी करने वाले पांच गिरफ्तर, ऐसे करते थे कांड


कोतवाली पुलिस द्वारा गाय चोरी करने वाले 02 नफर अभियुक्त व 03 नफ़र बाल अपचारी गिरफ्तार, सभी के कब्जे (क्रमशः 300 रूपये, 500 रूपये, 220 रूपये, 200 रूपये, 350 कुल 1570 रू0 नकद बरामद ।


मुखबिरी सूचना के आधार पर गाय चोरी से संबंधित मु0अ0स0-411/23 धारा 379 भादवि से संबंधित कुल 02 नफर अभियुक्त 1- सुधीर यादव पुत्र राजबहादुर यादव नि0 आनन्द नगर नई बस्ती थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 20 वर्ष  2- पीयूष यादव पुत्र विक्रमा यादव नि0 रामपुर उदयभान थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र 19 वर्ष तथा 03 नफर बाल अपचारी को नियमानुसार उनके घर से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से कुल 1570 रूपये क्रमशः 300 रूपये , 500 रूपये , 220 रूपये , 200 रूपये , 350 रूपये बरामद हुए ।

पूछताछ अभियुक्त- अभियुक्त सुधीर यादव पुत्र लालबहादुर यादव उपरोक्त ने गलती की माफी मांगते हुए गाय चोरी करने के सम्बंध मे बताया कि साहब मै अपने साथी  पीयूष यादव पुत्र विक्रमा यादव नि0 रामपुर उदयभान  थाना कोतवाली  बलिया, व अन्य साथियों के साथ मिल कर गाय चोरी किये और पीयूष यादव ने उसे 4000 रूपये में बेच दिया, और हम चारो  ने आपस में रूपये बांट लिये ।


Older Posts
Newer Posts

Post a Comment