Ballia News: पुलिस के हाथ लगे तीन गौ तस्कर कब्जे से आधा दर्जन गोवंश बरामद
थाना रसड़ा पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से एक पिकअप वाहन में कुल 07 नफर गोवंशीय पशु बरामद ।
थाना रसड़ा पुलिस टीम द्वारा मुखबिरी खास की सूचना पर बहद ग्राम नीबूकबीरपुर के पास से वाहन चेकिंग के दौरान 01 वाहन पिकप नम्बर UP54T 1324 मे छोटे बड़े कुल 07 अदद गौवंशीय पशु बरामद किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 439/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 पंजीकृत कर पिकअप में सवार 03 नफ़र अभियुक्तगण 1.शुभम यादव पुत्र संजीत यादव निवासी महतवार थाना रसड़ा जनपद बलिया 2.जयप्रकाश यादव पुत्र सिद्धनाथ यादव निवासी महतवार थाना रसड़ा जनपद बलिया 3.डब्लू गौड़ पुत्र सौंकी गौड़ निवासी नीबू कबीरपुर थाना रसड़ा बलिया को गिरफ्तार किया गया । थाना स्थानीय द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
Post a Comment