Ballia News: मां काली के मंदिर में दलितों का जाना माना है ग्रामीणों में आक्रोश, डीएम को सौप पत्र
पटखौली गांव में स्थित मां काली के मंदिर पर दलितों का पूजा पाठ करना मना है। दरअसल सुखपुरा थाना अंतर्गत पटखौली गांव के रहने वाले नवीन कुमार राय ने डीएम को एक शिकायती पत्र सौंपा हैं। बताया गांव से पूरब तरफ दलित बस्ती के पास एक काली जी का मंदिर है जो गांव सभा का हैं ।जिसमें गांव जवार के सभी लोग काली जी का पूजा पाठ करते हैं आरोप हैं कि गांव की एक महिला पूजा पाठ कर मंदिर को बंद कर देती। जिसका कहना है कि मंदिर में दलित लोग पूजा करते है। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
Post a Comment