24 C
en

Ballia News: योगी सरकार में भुखमरी के कागार पर जनपद की रसोईयां

बीएसए दलाल है, मुर्दाबाद और हाय-हाय का डीएम कार्यालय के सामने जम कर नारेबाज़ी किया गया। दरअसल सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए मध्यान भोजन बनाने वाली जिले की सभी रसोईयों को उनका मानदेय नही मिला है नतीज़न रसोईया भुखमरी के कागार पर। पूर्व में कई बार अपनी मानदेय को लेकर प्रदर्शन किया गया, धरना दिया गया। आरोप है कि बीएसए कार्यालय में केवल दलाली है और दलाली के भेट रसोईयां है नतीजन पिछले 8 माह से महज़ 2 हाजर रुपये प्रतिमाह मिलने वाला मानदेय नही दिया गया। बड़ी संख्या में आक्रोशित रसोईयों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम,बीएसए के खिलाफ नारेबाजी किया और मानदेय समेत अन्य समस्याओं के निदान के लिए पत्रक सौंपा।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment