24 C
en

Ballia News: बिजली और सड़क से वंचित है बलिया का ये गांव


बलिया के बेलहरी गांव का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। लगभग 30 साल से गांव में स्थित मठिया के पश्चिम तरफ राजभर टोली में रहने वाले सैकड़ों परिवार बिजली और सड़क की सुविधा से वंचित है। आरोप है कि गांव में बिजली और सड़क नही है। पिछली सरकार ने क्या किया नही पता लेकिन वर्तमान में प्रदेश के योगी सरकार में भी यह गांव बिजली,पानी और सड़क से वंचित है। आरोप है कि पिछले 30 साल से पूरा गांव बिजली और सड़क के अभाव में पिछड़ा गांव है। बच्चे अंधेरे में पढ़ने को मजबूर है और सड़क आज तक नही बनाया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएम को पत्रक सौंप कर गुहार लगाई है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment