Ballia News: चोरी की 02 मोटर साईकिल के साथ 02 नफर किशोर अपचारी गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने चोरी की हुयी मोटर सायकिल के साथ मुखबिर खास की सुचना पर जमुआ बांध पर महर्षि भृगु शिक्षण संस्थान के पास से दो किशोर अपचारी को हिरासत पुलिस में लिया गया । जिनके कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटर सायकिल (1). हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस (2). हीरो स्पलेण्डर काले रंग जिनकी बरामदगी की गयी । अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 499/23 धारा 411/413/414/420 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तो को मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है ।
पूछताछ विवरण-गिरफ्तार अभियुक्तगणो से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम दोनो लोग एक साथ मिलकर आस पास के क्षेत्रों से वाहनो की चोरी करते है तथा उनपर फर्जी नम्बर प्लेट व रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित कर उन्हे बेंच देते है ये दोनो मोटरसाईकिल भी चोरी की है, जिन्हे एक साथ मिलकर दोनो मोटर साइकिलो को अलग-अलग स्थानो से चोरी किया था तथा उन पर फर्जी नम्बर प्लेट व रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित कर आज मोटर साइकिलो को बेचने के लिए ले जा रहे थे । गिरफ्तार अभियुक्तगणों को कारण गिरफ्तारी बताते हुए थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय बलिया के समक्ष रवाना किया जा रहा है।
Post a Comment