Bahraich news : आवास योजना को लेकर जागरूकता वाहन किया गया रवाना
आवास योजना को लेकर जागरूकता वाहन किया गया रवाना
खण्ड विकास अधिकारी मिहि
पुरवा अजीत कुमार सिंह वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बहराइच मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ग्रामीणों को पात्र लाभार्थियों से ग्राम प्रधानों द्वारा पैसे लिए जाने का मामला पिछले काफी दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थी पैसे लिए जाने की शिकायत कुछ पात्र लाभार्थियों ने पिछले दिनों ब्लाक परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी से की थी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने अधीनस्थ खंड विकास अधिकारियों को एक जागरूकता अभियान चलाने तथा संबंधित प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए थे बृहस्पतिवार को खंड विकास अधिकारी मिहींपुरवा अजीत कुमार सिंह ने विकास खंड स्तर पर एक जागरूकता रथ रवाना किया उक्त जागरूकता रथ गांव-गांव जाकर लोगों को मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराएगी तथा ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव या किसी भी व्यक्ति द्वारा आवास दिलाने के नाम धन उगाही न होने पाए इसके संबंध में जागरूक करेगी
Post a Comment