24 C
en

Bahraich news : घर आते समय पानी में डूबकर युवक की मौत

 Bahraich news :  घर आते समय पानी में डूबकर युवक की मौत



बहराइच



बहराइच जिले के मंशापुरवा गांव निवासी एक युवक गुरुवार को महसी से पैदल अपने गांव जा रहा था। रास्ते में मार्ग पर पानी भरा होने के चलते वह फिसल कर गिर गया। सरयू के पानी में डूब कर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


हरदी थाना क्षेत्र के मंशापुरवा गांव निवासी पप्पू सिंह (20) पुत्र भालू सिंह गुरुवार सुबह निजी काम से महसी बाजार गया था। दोपहर में वह महसी से पैदल वापस अपने गांव आ रहा था। महसी बंजारिया मार्ग पर रास्ते में सरयू नदी का पानी भरा हुआ है। वापस सड़क पार करते समय ऊबड़ खाबड़ मार्ग पर युवक सड़क पर गिर गया। जिससे पानी में डूबकर युवक की मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई दीपक सिंह ने थाने में तहरीर दी। 


प्रभारी निरीक्षक सूरज कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने शव को बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के डूबने की सूचना तहसील में भी दी गई है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment