Bahraich news : अभ्युदय यूथ क्लब के आयोजित संच स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता समारोह का हुआ भव्य आयोजन
अभ्युदय यूथ क्लब के आयोजित संच स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता समारोह का हुआ भव्य आयोजन
ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर
एकल विद्यालय परिवार के द्वारा प्रतिभाओं को जा रहा तराशा
बहराइच जनपद की तहसील मोतीपुर मिहीपुरवा के संच गायघाट में संच स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राजू , ग्राम स्वराज योजना प्रमुख बहराइच श्रीनिवास यादव, एवं संच के सदस्य आकाश कुमार , सतेंद्र कुमार,सुनील ,सचिन ,अरविंद, विजय समेत काफी संख्या में आचार्य , आचार्या विद्यालय के छात्र और छात्रा मौजूद रही
इस दौरान ग्राम स्वराज योजना प्रमुख श्रीनिवास ने बताया कि एकल परिवार के द्वारा लगातार ग्रामीण अंचलों में मौजूद प्रतिभाओं को तराशा जा रहा है जिससे ग्रामीण अंचलों में रहने वाले प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर सकें
इस दौरान बालक और बालिकाओं वर्ग की कबड्डी ,लंबी कूद ,ऊंची कूद, दौड़ प्रतियोगिता , खो खो समेत कई खेलों का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में छात्र और छात्राओं ने प्रतिभाग किया
Post a Comment