24 C
en

Bahraich News: चीतल के सींग के साथ शिकारी गिरफ्तार

 Bahraich News: चीतल के सींग के साथ शिकारी गिरफ्तार





बहराइच 


वन विभाग की टीम ने कतर्नियाघाट से बृहस्पतिवार को एक शिकारी को चीतल के सींग के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शिकारी के खिलाफ रेंज केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।




कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज के बगुलहिया धर्मापुर बीट ब्लॉक कक्ष संख्या-2 बी में वन विभाग की टीम गश्त कर रही थी। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति वन टीम को देखकर भागने की कोशिश की। इस दौरान टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से चीतल की दो सींग, एक बोरी, कुल्हाड़ी व एक बाइक बरामद हुई है।


गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान थाना सुजौली के त्रिलोकी गौढ़ी गांव निवासी छोटकन्ना उर्फ हरीशचंद्र के रूप में हुई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में क्षेत्रीय वन अधिकारी सुजौली रोहित कुमार, वन दरोगा मनोज कुमार श्रीवास्तव शामिल थे। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment