24 C
en

Bahraich News: पैर फिसलने से तालाब में डूबा किशोर, मौत



 Bahraich News: पैर फिसलने से तालाब में डूबा किशोर, मौत



नानपारा बहराइच



 ग्राम पंचायत बढ़ैया कला के मजरा खालेपुरवा में एक किशोर तालाब में डूब गया। जब तक परिजन उसे बाहर निकालते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।




कोतवाली नानपारा के ग्राम पंचायत बढ़ैया कला के मजरा खालेपुरवा निवासी श्यामू (12) बुधवार को गांव किनारे स्थित तालाब के पास से गुजर रहा था। उसका पैर फिसलने से वह तालाब में डूब गया। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन डूबने से उसकी मौत हो गई। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment