24 C
en

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह का आकस्मिक निधन, समर्थकों में शोक की लहर Sudden demise of former District Panchayat President and former MLA Rana Krishna Kinkar Singh, wave of mourning among supporters


 पूर्व विधायक व समाजसेवी राना कृष्ण किंकर सिंह के आकस्मिक निधन से जनपद वासियों में शोक की लहर


बस्ती। पूर्व विधायक व समाजसेवी राना कृष्ण किंकर सिंह का आज उनके आवास पर हार्ट अटैक से निधन हो गया है जिससे जनपद वासियों में शोक की लहर सी दौड़ गई है। बता दे राना कृष्ण किंकर सिंह पूर्व में कई बार विधायक भी रहे थे तथा बस्ती जनपद से जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके थे , सामाजिक कार्यों में भी वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते थे वही आज जब लोगों को उनके आकस्मिक निधन की सूचना मिली तो लोग स्तब्ध रह गए।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment