24 C
en

संदिग्ध अवस्था में हाईवे के किनारे मिली युवक की लाश

 संदिग्ध अवस्था में हाईवे के किनारे मिली युवक की लाश




मृतक के पिता ने गले पर धारदार हथियार से हमला होने की कही बात






बहराइच



 मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक बृहस्पतिवार को घर से कहीं चला गया था। जिसके बाद शुक्रवार की सुबह उसका शव संदिग्ध हालात में मोतीपुर थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे मृतक के पिता व जीजा ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। साथ ही मृतक के गले पर धारदार हथियार का कट होने की बात कही है। 

मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस के द्वारा युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है


मुर्तिहा कोतवाली के मंझारा निवासी रमाकांत(35) बृहस्पतिवार को घर से निकला था। जिसके बाद से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार की सुबह रमाकांत का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मोतीपुर थाना क्षेत्र में नानपारा-लखीमपुर राजमार्ग पर कटी पुलिया के पास पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता कांशीराम व जीजा रामपाल ने हत्या का शव फेंके जाने का आरोप लगाया है

 इस संबंध में जब मोतीपुर थाने पर जानकारी ली गई तो उपनिरीक्षक मनोज राव ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment