24 C
en

जिला अस्पताल में दोबारा चोरी करने आए चोर को चोरी करना पड़ा भारी, स्टाफ ने दबोचा

 दोबारा चोरी करने आए युवक को स्टॉफ ने दबोचा, पुलिस को सौंपा




बहराइच



 जिला अस्पताल में इन दिनों चोरों के हौसले  बढ़ गए हैं। कभी बाइक तो कभी ई रिक्शा, तो कभी मरीजों व तीमारदारों के मोबाइल पर आसानी से हाथ साफ कर देते है। चोर बड़े ही शातिराना अंदाज में दोबारा से चोरी करने पहुंच जाते है। इस बार दोबारा चोरी करना एक चोर को भारी पड़ गया। इमरजेंसी वार्ड में मौजूद स्टाफ ने उसे पहचान लिया और धर दबोचा जिसके बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।


सुजौली की रहने वाली निर्मला देवी प्राथमिक विद्यालय कारीकोट में सहायिका के पद पर तैनात हैं। उनकी तबीयत अचानक खराब हो जाने के चलते 15 अगस्त को उन्हें शहर के जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। शिक्षिका का मोबाइल बेड पर ही रखा हुआ था। इसी दौरान वार्ड में पहुंचे चोर द्वारा मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया गया जब परिजनों द्वारा मोबाइल की खोजबीन की गई तो नहीं मिला वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया तो चोर द्वारा मोबाइल को उठाकर ले जाते हुए देखा गया वही इस मामले में अस्पताल में भर्ती निर्मला देवी की बेटी जो इमरजेंसी वार्ड में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात हैं। अपनी मां की तरफ से एक तहरीर कोतवाली नगर पुलिस को सौंपी थी। 



वही तीन दिन बाद शनिवार को दोबारा चोर मोबाइल चोरी की नियत से जैसे ही अस्पताल में पहुंचा। वैसे ही स्टाफ नर्स रेनू ने उसे पहचान लिया और धर दबोचा। जिसके बाद सभी स्टाफ को बुलाकर उसे बैठा लिया गया और चोर को जिला अस्पताल में स्थित चौकी से पुलिस कर्मियों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया अब पुलिस चोर को पकड़ कर पूछताछ कर जांच में जुटी हुई है।


Older Posts
Newer Posts

Post a Comment