सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी के रूप में नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बेहतर मौका Better chance for candidates seeking job as Supervisor and Security Officer
बस्ती: भारतीय सुरक्षा परिषद के सौजन्य से एस.आई.एस. के संयुक्त तत्वाधान में भर्ती कैंप का आयोजन किया जायेंगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला विकास अधिकारी निर्मल कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिसमें ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा भर्ती कैंप जिला के समस्त विकास खण्डो पर आयोजित होगा।
उन्होने बताया कि विकास खण्ड दुबौलिया में 21 से 22 अगस्त, कुदरहा में 23 से 24 अगस्त, साऊधाट में 25 से 26 अगस्त, बनकटी में 28 से 31 अगस्त, विक्रमजोत में 01 से 02 सितम्बर, कप्तानगंज में 04 से 05 सितम्बर, बहादुरपुर में 06 एवं 08 सितम्बर, रामनगर में 09 से 10 सितम्बर, सलटौआ गोपालपुर में 11 सें 12 सितम्बर, रुधौली में 13 से 14 सितम्बर, बस्ती सदर में 15 से 16 सितम्बर, परशुरामपुर में 17 से 18 सितम्बर, हर्रैया में 20 से 21 सितम्बर तथा गौर में 22 से 23 सितम्बर को प्रातः 10.00 से 03 बजे तक भर्ती कैंप का आयोजन किया जायेंगा।
एस.आई.एस. सुरक्षा के करूणाकर त्रिपाठी ने बताया कि भर्ती कैंप में इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा सैनिक हेतु 10वीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, लंबाई 168 सेंटीमीटर एवं सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास उम्र 21 से 37 वर्ष, लंबाई 170 सेंटीमीटर, सुरक्षा अधिकारी के लिए बी.ए. पास हो, के दो पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं की मार्कशीट की फ़ोटो कॉपी एवं आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
Post a Comment