24 C
en

बलिया: वृक्षारोपण अभियान के तहत एसपी ने किया वृक्षारोपण



उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2023 में निर्धारित वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा पुलिस लाइन बलिया में किया गया वृक्षारोपण एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सभी अधिकारियों/कर्मचारियो को किया प्रोत्साहित -

आज दिनांक 22.07.2023 को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित "वृहद वृक्षारोपण अभियान-2023" के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक बलिया एस. आनन्द* द्वारा पुलिस लाइन बलिया में वृक्षारोपण किया गया व उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण हेतु वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । 
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि वृक्ष प्रकृति की रक्षा के लिए बहुत आवश्यक हैं, वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं । प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने चाहिए । वृक्षारोपण कर व बारिश के पानी को संरक्षित करके हम पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत कर सकते हैं । सभी अपने आसपास अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जिससे कि पर्यावरण का संरक्षण हो सके, तभी पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ बनाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है । थोड़ा समय प्रकृति के लिये जरुर निकाले तथा कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए । इस कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बलिया श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक व उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा पुलिस लाइन में वृक्षारोपण किया गया । 
इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना/कार्यालयों में वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों के द्वारा स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण हेतु बढ चढकर वृक्षारोपण किया गया एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया ।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment