फूलपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक ने पीड़ित से किया दुव्यर्वहार, एसपी ने लाइन हाजिर कर विभागीय जांच का दिया आदेश
रिर्पाेट-शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक ने पीड़ित से किया दुव्यर्वहार, एसपी ने लाइन हाजिर कर विभागीय जांच का दिया आदेश, एसपी ग्रामीण ने दी जानकारी। बतादे कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खुरासो गांव निवासी पीड़ित ओमप्रकाश प्रजापति ने बताया कि गांव में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है मामला न्यायालय में विचाराधीन भी है, ऐसे में विपक्षी लोग विवादित जमीन पर मिट्टी डाल रहे थे, जिस पर उसने डायल-112 पर फोनकर सूचना दी। पुलिस आने के बाद मामला शांत हो गया। इसी प्रकरण को लेकर कोतवाल साहब थाने बुलाये, जब वह थाने पर पहुंचा और अपनी फरियाद दरोगा जी को बताया तो थाने पर तैनात दरोगा बीपी सिंह आग बबूला हो गये, और कागजात देखने से मना करते हुए अपशब्द बोलतो हुए उसे मारने लगे। जिसका उसने विडियो भी बना लिया था, पीड़ित ने बताया कि इस बात की शिकायत उसने टिविटर के माध्यम से एसपी से की। शिकायत मिलने के बाद एसपी अनुराग आर्य ने तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच के आदेश दे दिया। एसपी ग्रामीण अरूण कुमार दीक्षित ने बताया कि जांच के बाद उचित और कठोर कार्रवाई की जायेगी।
Post a Comment