03n
35.84 C
Mau
Thursday, May 29, 2021

मारपीट करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

 रिर्पोट-शैलेन्द्र शर्मा




आजमगढ़ जिले के तरंवा थाने की पुलिस ने मारपीट के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बतादे कि बीते 8 जुलाई को तरंवा थाना क्षेत्र के ऐराखुर्द गांव निवासी शुभम यादव ने मुकामी थाने में रिर्पोट दर्ज कराई थी कि उसके विपक्षिगण उसे व परिवारवालो को गाली दे रहे थे मना करने में एक जुट होकर उसके चचेरे भाई व बहन को लाठी से मारपीटकर घायल कर दिए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई। इसी बीच तरंवा थाने पर तैनात उपनिरीक्षक सौरभ त्रिपाठी को मूखबिर से सूचना मिली कि मारपीट के मामले में एक वांछित अभियुक्त अपने घर पर मौजूद है, सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक सौरभ त्रिपाठी अपने हमराहियो के साथ दबिश देकर अभियुक्त दीनानाथ यादव को गिरफ्तार कर लिया। 

 

Older Posts
Newer Posts
#hatya सूदखोरी बना जितेन्द्र की हत्या कारण, तीन गिरफ्तार
कुपोषित बच्चों में टीबी का जोखिम अधिक:डॉ बी पी सिंह
लूट का पर्दाफाश, एक बदमाश मुठभेड़ में घायल, एक अन्य गिरफ्तार

Post a Comment