24 C
en

नौ वर्षीय बालक के शरीर पर दिखी त्रिशूल व डमरू की आकृति, लोग कर रहे पूजा अर्चना




बहराईच: सावन मास में 9 वर्षीय बालक के शरीर पर त्रिशूल व डमरू की आकृति उभर रही है। लोग भगवान का आशीर्वाद मानकर पूजा अर्चना करने में जुटी है। जी हां हम बात कर रहे है ऐसे बच्चे की कि जिसके शरीर व माथे पर अपने आप त्रिशूल का निशान बन जाता है,जिसके बारे में शोशल मीडिया पर अब गांव से लेकर शहरों में चर्चा बनी हुई है। शोशल मीडिया के माध्यम से देश-विदेश सब जगह लोग इस बच्चे की तस्वीर को देख अचंभित हो रहे है।

आपको बताते चलें कि हिन्दू धर्म में इन तरह के चिह्नों को शुभ माना गया है, इसलिए लोगों का मानना है कि चूंकि सावन का पवित्र माह चल रहा है हो ना हो इस बच्चे पर स्वयं भगवान शंकर का आशीर्वाद हो,इसी बात को मानते हुए लोगों ने इस बच्चे की पूजा अर्चना भी शुरू कर दी।

वहीं बच्चे के पड़ोस के और आसपास के ग्रामीणों और महिलाओं ने बताया कि बच्चे के रूप में भगवान शिव खुद प्रकट हुए हैं इसको लेकर बालक के घर में शिव चर्चा कार्यक्रम भी करवाया जा रहा है जिसमें काफी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहती हैं।

दर असल मामला जनपद बहराइच के तहसील मोतीपुर क्षेत्र के गुलरिहा जंगल का है जहां के निवासी अशोक कुमार के नौ वर्षीय लड़के आकाश जिसकी उम्र महज 9 वर्ष है। जहाँ रोज सुबह घर के बाहर लोगों की भीड़ लग जाती है।

दरअसल बताया जा रहा है कि इस बच्चे के माथे और शरीर पर त्रिशूल का निशान बना है। परिजनों ने बताया कि सबसे पहले माता-पिता को इसके माथे और शरीर पर एक अजब-सी आकृति दिखाई दी।ध्यान से देखने पर मालूम हुआ कि यह एक त्रिशूल का निशान है। यह देख घरवाले बेहद हैरान हुए, लेकिन इससे भी बड़ी हैरानी उन्हें तब हुई जब उन्होंने इस बच्चे के माथे, बाजू और छाती,जांघ पर हर दिन बदल-बदल कर त्रिशूल जैसी आकृति उभर रही है। 



जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। और शाम होते-होते जैसे ही निशान धुंधले पड़ते हैं, लोगों की भीड़ भी गायब होने लगती है।बच्चे के शरीर पर त्रिशूल का निशान देख क्षेत्र में लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बच्चे के शरीर पर त्रिशूल का निशान क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं जिसकी फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है।


 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment