24 C
en

अपना दल एस ने चौपाल लगाकर पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों से आम जनमानस को कराया गया अवगत

बस्ती: अपना दल एस ने रविवार को परसरामपुर विकासखण्ड के बनगंवा खास, दर्रुपुर, गोपीनाथपुर,गोपालपुर में चौपाल लगाकर दल की नीतियों एवं कार्यक्रमों से आम जनमानस को अवगत कराया।

    राष्ट्रीय सचिव राम नयन पटेल ने कहा कि लोकतंत्र के सभी स्तंभों में सभी वर्गों की समान भागीदारी होनी चाहिए, संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर अखिल भारतीय न्यायिक सेवा आयोग का गठन होना चाहिए ताकि न्यायपालिका में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व हो सके।

     प्रदेश महासचिव राम सिंह पटेल ने कहा कि वंचित,शोषित समाज के हितों से जुड़ा कोई भी विषय हमारी पार्टी के संज्ञान में आता है तो हमारी पार्टी से चुने गए जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता सड़क से सदन तक संघर्ष करते हैं।

   युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव अभिमन्यु पटेल ने कहा कि देश में 60 प्रतिशत आबादी पिछड़ों की है इनके हितों को संरक्षित करने के लिए अलग से पिछड़ा वर्ग मंत्रालय बनाए जाने के लिए हमारी नेता अनुप्रिया पटेल निरंतर आवाज उठा रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल एवं संचालन मनीष कुमार श्रीवास्तव ने किया।

 

इस अवसर पर विजय कुमार पटेल, चिन्ता राम वर्मा,खुशी राम वर्मा, आलोक पटेल,विकास वर्मा,संजय पटेल,इंद्रजीत प्रजापति,विजय वर्मा, प्रमोद कुमार पाल,नीरज पटेल, संजय चौधरी,निसार अहमद,भागीरथी पटेल, नीरज कचेर,दीपू शर्मा,राम जियावन, संजय चौधरी,राम जीत पटेल,देव पटेल,अरविन्द वर्मा,रामदीन पटेल आदि मौजूद रहे।

 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment