मण्डलीय अस्पताल सहित चार अस्पताल अब शासन सीधे करंेगा निगरानी
रिर्पोट-शैलेन्द्र शर्मा
मंडलीय समेत जनपद के चार अस्पतालों की अब सीधे शासन से निगरानी की जाएगी। लखनऊ में बैठे अफसर मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं, अस्पताल की साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा ले सकेंगे। इसके लिए चारों अस्पतालों में दो सौ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरों को इंटरनेट से कनेक्ट किया जाएगा।
शुरुआती दौर में जिले के चार अस्पतालों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। मंडलीय अस्पताल में सीसीटीवी लगाने का काम चल रहा है। कुछ सीसीटीवी कैमरे पहले से भी लगाए गए थे। अस्पताल का कुछ क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे की नजर में नहीं था। वहां पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिला महिला अस्पताल में भी कुछ जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके बावजूद कुछ महत्वपूर्ण स्थान सीसीटीवी की पहुंच से दूर हैं। उन स्थानों को चिह्नत कर जल्द वहां कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही अतरौलिया व तरवां स्थित सौ-सौ बेड के अस्पतालों को भी सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है। अस्पतालों में लगे सीसीटीवी की डीबीआर को इंटरनेट से कनेक्ट किया जाएगा। जिसका पासवर्ड शासन के अफसरों के पास रहेगा। लखनऊ में बैठे स्वास्थ्य विभाग के अफसर सीधे अस्पतालों पर नजर रखेंगे। शासन की ओर से अस्पताल की व्यवस्था के साथ ही मरीजों के भर्ती होने और इलाज की सीधे निगरानी की जाएगी।वहीं लालगंज व फूलपुर के 100 बेड अस्पताल को भी सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा।
अस्पतालों की सीधे शासन से निगरानी होगी। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। मंडलीय और जिला महिला अस्पताल में कैमरे लगाए जा चुके हैं। कुछ स्थानों पर काम चल रहा है। सीसीटीवी के डीबीआर को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। इसका पासवर्ड शासन के लोगों के पास भी रहेगा। -डॉ. आईएन तिवारी, सीएमओ
Post a Comment